Historical story

Chapter-50 - Contribution of Netaji Subhash Chandra Bose in the National Movement

Don't be discouraged by our temporary failure. No power in the world can keep India a slave.

– Subhash Chandra Bose.

Subhash Chandra Bose has been the only leader in the politics of India who displayed his talent on various fronts for the service of the nation. He passed the toughest ICS exam of his time, was the principal of a college, founded and headed a huge armed force, fought on the war fronts as a soldier and was also the national president of the Congress as a leader.

He made international treaties with countries like Japan, Germany and Burma and even established a government for India before independence. He served India in whatever ways a person could by being in public life. He was the biggest opponent of Gandhiji, but he also called Gandhiji the father of the nation first.

Biography

Subhash Chandra Bose was born on 23 January 1897 in Cuttack in a Kayastha family. At the age of five, he was sent to an English school. Indian children in school were told that being Indian they could not sit for some scholarship examinations, although they had topped the annual examinations. Due to this Subhash Chandra Bose realized that while studying in the same institution, he was considered inferior to other children.

When he went to the Indian school, he was deeply influenced by the high character of the school's headmaster, Benimadhav Prasad. Another influence on him was the speeches and writings of Swami Vivekananda. This gave his soul a new consciousness. He moved towards the service of the country and humanity. The more their parents tried to control them, the more rebellious they became.

In AD 1913, at the age of 15, he passed the matriculation examination and got the second position in the entire university. Thereafter he entered the Presidency College, Calcutta. At that time revolutionary activities were in full swing in Calcutta and the college hostel was the meeting place of the revolutionaries.

On the one hand the repressive policy of the British shook Subhash's political consciousness, on the other hand the First World War made him believe that a nation which does not have military power cannot hope to defend its independence. In AD 1919, Subhash Chandra did B.A. Passed the test of. In the very next year, in 1920, he went to England and joined the ICS. took the exam.

Subhash was successful in this test, but his mind was not ready to do slavery to the foreign government. That's why he didn't work. In AD 1921, he went to Bombay and met Gandhiji. At that time Gandhiji had started the non-cooperation movement against the British government. Gandhiji asked him to join this program but this program could not impress Subhash Chandra. He returned to Calcutta again.

A few days later, Subhash Babu met Deshbandhu Chittaranjan Das. On meeting him, he realized that he had found a worthy leader. As long as Deshbandhu Chittaranjan Das was alive, Subhash Babu continued to serve as his associate. In the non-cooperation movement, when many students left the college on the call of Gandhiji, then for their education, Deshbandhu Chittaranjan Das established a national college and made Subhash Babu its principal.

After some time Subhash Chandra Bose took the membership of Congress. Although Subhash Chandra was a supporter of Left ideology, but at this time people of different ideologies were members in Congress, Leftists were also in Congress in large numbers.

Agitator Subhash

In AD 1921, the Prince of Wales visited India. A nationwide movement was designed to boycott and oppose his visit and the leadership of the Calcutta movement was handed over to Subhash Babu. On 10 December 1921, the British government arrested Deshbandhu Chittaranjan Das, Subhash Chandra Bose and their associates. He was released a few days later.

In 1922, Gandhiji withdrew the non-cooperation movement after the Charichara incident. On this, on 1 January 1923, Chittaranjan Das, Narsingh Chintaman Kelkar, Motilal Nehru and Bithalbhai Patel left the Congress and formed the Swaraj Party. Chittaranjan Das was made its president and Motilal Nehru as its secretary. Deshbandhu Chittaranjan Das published a newspaper of Swarajya Party 'Forward' Started and appointed Subhash Babu as the manager of this newspaper.

In March 1924, Swarajya Party got huge success in the Calcutta Municipal Corporation elections and when Deshbandhu Chittaranjan Das became the Mayor of the Municipal Corporation, he appointed Subhash Babu as the Executive Officer.

Chittaranjan Das died in June 1925 and Subhash Babu was left alone. Taking advantage of this, the British government arrested Subhash Babu in October 1925 on a false charge of plotting a revolutionary and sent him to Mandalay. He was in jail for about two and a half years. He was released in May 1927. By this time the Swarajya Party had also come to an end. So Subhash again became active in the Congress and he was elected the President of Bengal Pradesh Congress Committee.

Influence of Left in Congress

In 1925, Subhash Babu was included in the Congress Working Committee for the first time and he was made the General Secretary of the party. In 1927, the British Government appointed Simon Commission to suggest constitutional reforms in India. This commission was strongly opposed in India because not a single member of this commission was an Indian. Subhash Babu led the protest against the commission in Bengal.

In December 1928, in the Congress session of Calcutta, Subhash Babu had an ideological conflict with Gandhiji. 'Nehru Report' in this session In which 'Colonial Swarajya' was demanded. Subhash Chandra and his Left comrades wanted 'complete independence' proposed. Gandhiji proposed that the Congress would launch a non-violent non-cooperation movement if the British government did not grant India the status of colonial Swaraj by December 1929.

On this Subhash Babu moved a motion to amend it that the Congress would not be satisfied with any status less than complete independence. This amendment got 1,350 votes in opposition and 973 in favor. Thus Subhash Babu's proposal fell, but Gandhiji and his companions came to know about the power of Subhash Babu that had emerged within the Congress.

A year later, in the Lahore session of the Congress presided over by Pt. Jawaharlal Nehru, the Left got the resolution of complete independence passed with great ease. After this, Subhash Chandra started being considered the leader of the front line of the freedom struggle.

In 1930, Gandhiji started the Civil Disobedience Movement in which Subhash Chandra Bose participated with great enthusiasm. Subhash Babu was taken prisoner and released after the Gandhi-Irwin Pact. Returning from the Second Round Table Conference, Gandhiji announced the resumption of the Civil Disobedience Movement. This time also Subhash Babu was arrested. After some time his health became very bad. In such a situation, he got permission to go to Vienna for treatment.

Sharp differences with Gandhiji

From 19 to 21 February 1938, a Congress session was held in Haripura village of Surat district of Gujarat in which Subhash Babu was elected unopposed as its president. Although there were differences between Gandhiji and Subhash Babu regarding the policy and functioning of the Congress, but seeing the influence of the Left, no one opposed Subhash Babu.

In AD 1938, Subhash Babu tried his best that Jinnah should be reconciled and the whole nation would be united so that he could effectively oppose British imperialism, but Jinnah did not budge. When Subhash Babu went to Chittagong, Muslim Leaguers pelted stones on him and other Congressmen, due to which Subhash Babu was injured and fourteen other Congressmen were also injured. Subhash Chandra appealed to the public to exercise patience and self-restraint and take the path of love instead of hatred.

World War II broke out in September 1939 and England also joined the war against the Germans. The differences between Gandhiji and Subhash Babu came to the fore on this occasion. Subhash Babu believed that 'England's crisis is an opportunity for India' But Gandhiji did not consider the crisis of England as an opportunity for India and wanted to cooperate with the British government in this crisis.

These differences continued to grow. The Tripura session of Congress was held in the same year. In this Subhash Babu was again fielded for the post of Congress President. Gandhiji and his companions did not want Subhash Babu to become the President again. He made Pattabhisitaramaiah stand in front of Subhash Babu. Gandhiji tried hard against Subhash Babu but Pattabhi Sitaramayya was defeated.

Gandhiji trembled with defeat and said- 'Now I have no doubt that the Congress representatives do not follow the principles and policies which I support. Why did Gandhiji oppose Subhash?

When Subhash Babu was cheered in the Tripura session of Congress, Gandhiji made a statement- 'Those who do not like to be in Congress can come out.

On the signal of Gandhiji, 15 members of the Congress Working Committee resigned from their posts saying that Subhash Babu should constitute the Working Committee as per his wish. Subhash Babu did not want the Congress to split. So he tried to resolve the differences by talking to Gandhi, Nehru, Kripalani etc. but to no avail.

Gandhiji's supporters presented a proposal that Subhash Babu should nominate members of the Congress Working Committee as per Gandhiji's wish. There could be no unanimity between Gandhiji and Subhash Chandra. Here Subhash Babu could not attend the convention due to being unwell. He was brought on a stretcher to the subject committee meeting.

Subhash Babu proposed that the British government should give an ultimatum that- 'If the British government does not liberate India in six months, then India will take advantage of the opportunity of war and take military help from the anti-British forces. .'

Gandhiji strongly opposed this proposal. Hence this motion could not be passed. Subhash Babu resigned from the post of Congress President.

Formation of Forward Bloc

After resigning from the post of Congress President, Subhash Babu stayed in Congress 'Forward Bloc' Formed a separate team called Subhash gave three main objectives of the Forward Bloc - (1) to work swiftly for the country's independence, (2) to eliminate the leadership of the Gandhi faction, (3) to strongly oppose the agreement.

Subhash Babu said that- 'Forward Bloc pays full respect to Mr. Gandhi's personality and his principle of non-violent non-cooperation, but this does not mean that he should maintain allegiance to the present high command of Congress.

Dismissed from all posts of Congress

On the one hand, Subhash Babu was working for the unity of the Congress, but on the other hand, the supporters of Gandhiji wanted to completely expel Subhash Babu from the Congress. The new President of Congress Dr. Rajendra Prasad asked Subhash Babu an explanation regarding his activities.

Subhash Babu made everything clear in his answer, but still Subhash Babu was removed from all the posts of Congress and only four regular members were allowed to remain. Thus Subhash was separated from the Congress-organisation. Undoubtedly, this work in the organization was against the spirit of democracy and was going to humiliate Subhash Chandra.

Subhash's arrest and reaching Germany

With regard to the Second World War, Subhash Chandra Bose had a clear belief that-

(1.) Britain will be defeated in a world war and the British Empire will be torn apart.

(2.) Despite the odd circumstances, Britain will not transfer rights to the Indian people and Indians will have to fight for their freedom.

(3.) If India participated in the war against Britain and cooperated with the nations which are fighting with Britain, then India would get its independence.

The Forward Bloc started preparations for the war against the British under the leadership of Subhash Babu. Considering Subhash a dangerous revolutionary, the government arrested him on 2 July 1940. On this he gave an ultimatum to the government- 'There is no moral legal basis for my arrest and I will go on a fast if I am not released immediately.'

The government paid no heed to this ultimatum. On 29 November 1940, Subhash Chandra started his fast. He wrote to the Governor of Bengal- 'The person should die so that the nation can survive. I must die today so that India can get its freedom and glory.'

After a few days of fasting, Subhash's condition worsened. On this, the government released him from jail and placed him under house arrest. For almost 40 days Subhash did not come out of his bedroom. अचानक एक दिन भारत और ब्रिटेन के लोग यह सुनकर स्तम्भित रह गए कि ब्रिटिश सरकार के कड़े पहरे के बावजूद सुभाषचंद्र पुलिस को चकमा देकर भाग गए।

सुभाषचंद्र वेश बदलकर काबुल पहुँचे, कुछ दिन वहाँ रहने के बाद वे मास्को गए और वहाँ से 28 मार्च 1941 को बर्लिन के लिए रवाना हो गए। बर्लिन में जर्मनी के विदेश मन्त्री रिबेनट्राप ने सुभाषचंद्र का स्वागत किया और जर्मनी के रेडियो द्वारा ब्रिटेन के विरुद्ध अपने विचारों को प्रसारित करने की अनुमति दी। नवम्बर 1942 में सुभाषचंद्र ने जर्मनी रेडियो से अपना सन्देश प्रसारित किया। उस समय द्वितीय विश्वयुद्ध में हिटलर का पलड़ा भारी था। हिटलर ने सुभाष बाबू को भारत के स्वाधीनता संग्राम में सहायता देने का आश्वासन दिया।

सुभाष चंद्र बोस का दक्षिण-पूर्वेशिया में आगमन

जून 1942 में रासबिहारी बोस ने सुभाषचंद्र बोस को पूर्वी एशिया में आने तथा उनके द्वारा स्थापित आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व सम्भालने का निमन्त्रण दिया। सुभाष बाबू 8 फरवरी 1943 को एक जर्मन यू-बोट से फ्रेकेन बर्ग से रवाना होकर मेडागास्कर होते हुए समुद्र में 400 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक जापानी पनडुब्बी में बैठकर सुमात्रा के उत्तर में स्थित साबन द्वीप पहुंचे।

यहाँ उनके पुराने परिचित कर्नल यामामोटो ने जापान सरकार की ओर से उनका स्वागत किया। वहाँ से चलकर सुभाष बाबू 16 मई 1943 को हवाई जहाज से टोकियो पहुंचे। नेताजी के टोकियो पहुँचने के पूर्व ही जर्मनी कई मोर्चों पर पराजित हो चुका था और मित्र राष्ट्रों की स्थिति सुदृढ़ होती जा रही थी। सुभाषचन्द्र बोस ने टोकियो में जापान के प्रधानमंत्री तोजो से लम्बी बातचीत की।

प्रधानमंत्री तोजो, सुभाष के व्यक्तित्व तथा उनकी बातचीत से बहुत प्रभावित हुआ और उसने जापानी संसद (डीट) में घोषणा की कि- ‘जापान ने दृढ़ता के साथ फैसला किया है कि वह भारत से अँग्रेजों को; जो भारतीय जनता के दुश्मन हैं, निकाल बाहर करने और उनके प्रभाव को खत्म करने के लिये सब तरह की सहायता देगा तथा भारत को वास्तविक अर्थ में पूर्ण स्वाधीनता प्राप्त करने में समर्थ बनायेगा।’

भारतीयों के लिये मर्मस्पर्शी संदेश

2 जुलाई 1943 को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सिंगापुर पहुंचे जहाँ उनका शानदार स्वागत किया गया। 4 जुलाई को कैथे सिनेमा हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्होंने विधिवत् ढंग से आजाद हिन्द फौज का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। ले. कर्नल के. भौंसले ने सैनिकों की तरफ से उनका अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर नेताजी ने स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनाने और आजाद हिन्द फौज को लेकर हिन्दुस्तान जाने की घोषणा की। 5 जुलाई 1943 को सुभाष बाबू ने आजाद हिन्द फौज के पुनर्निर्माण की घोषणा की तथा सेना का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा- ‘यह केवल अँग्रेजी दासता से भारत को मुक्त कराने वाली सेना नहीं है, अपितु बाद में स्वतन्त्र भारत की राष्ट्रीय सेना का निर्माण करने वाली सेना भी है। साथियों आपके युद्ध का नारा हो- चलो दिल्ली, चलो दिल्ली। इस स्वतन्त्रता संग्राम में हम में से कितने जीवित बचेंगे, यह मैं नहीं जानता परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अन्त में विजय हमारी होगी और हमारा ध्येय तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हमारे शेष जीवित साथी ब्रिटिश साम्राज्य की एक अन्य कब्रगाह- लाल किले पर विजयी परेड नहीं करेंगे।’

सुभाषचंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से भारतीयों के नाम मर्मस्पर्शी संदेश दिया- ‘एक वर्ष से मैं मौन एवं धैर्य के साथ समय की प्रतीक्षा कर रहा था। वह घड़ी आ पहुंची है कि मैं बोलूँ। ब्रिटिश दासता से भारतीयों को मुक्ति मिल सकती है- उन अँग्रेजों से जिन्होंने सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से अब तक हमें गुलाम बना रखा है। ब्रिटिश साम्राज्य के शत्रु हमारे स्वाभाविक मित्र हैं। समस्त भारतीयों की ओर से मैं घोषणा करता हूँ कि ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक भारत आजाद न हो जाये।’

उन्होंने भारतीयों से अपील की- ‘दिल्ली चलो। यह रास्ता खून, पसीने और आंसू से भरा हुआ है……।’

लोकप्रिय नारों का निर्माण

भारत की आजादी के लिये भारतीयों को जागृत करने के उद्देश्य से सुभाष बाबू ने संसार के सर्वश्रेष्ठ नारों का निर्माण किया। उनका विश्वविख्यात उद्घोष जयहिंद पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुआ। उनका दूसरा नारा था- ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा।’ दिल्ली चलो नारा भी खूब लोकप्रिय हुआ।

अस्थायी भारत सरकार का गठन

21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने स्वतन्त्र भारत के अस्थायी मन्त्रिमण्डल का गठन किया जिसमें कप्तान लक्ष्मी स्वामीनाथन सहित कई लोगों को मंत्री बनाया गया। 23 अक्टूबर को सुभाषचन्द्र बोस ने भारत की अस्थायी सरकार की तरफ से ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी।

कुछ दिनों के अन्दर ही धुरी राष्ट्रों- जर्मनी, जापान और इटली तथा उनके प्रभाव के अन्तर्गत काम करने वाली सरकारों- स्याम, बर्मा, फिलिपीन इत्यादि ने स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार को मान्यता दे दी। जापान ने अण्डमान-निकोबार द्वीप समूहों का प्रशासन इस अस्थायी सरकार को सौंप दिया।

सुभाष द्वारा आजाद हिन्द फौज का पुनर्गठन

अब सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज को पुनर्गठित करने का काम आरम्भ किया। कुछ ही दिनों में चार ब्रिगेडों- गांधी ब्रिगेड, आजाद ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड और सुभाष ब्रिगेड का गठन किया गया । भारतीय स्त्री सैनिकों की सेना गठित करने के लिये सिंगापुर में एक प्रशिक्षण-शिविर स्थापित किया गया। इसमें 500 महिला सैनिक रखे गये।

आईएनए का कमाण्डर इन चीफ बनने के बाद पूर्व एशिया में इण्डियन इण्डिपेण्डेंस आंदोलन का नेतृत्व भी सुभाष चंद्र के हाथों में आ गया। आजाद हिन्द फौज में सैनिकों की भर्ती और प्रशिक्षण की अलग-अलग व्यवस्था की गई। स्त्री तथा पुरुष सैनिकों के लिये अलग-अलग प्रशिक्षण शिविर स्थापित किये गये। सैनिकों को हिन्दुस्तानी भाषा में निर्देश दिये जाते थे।

6 माह के प्रशिक्षण के बाद रंगरूटों को आजाद हिन्द फौज में सम्मिलित कर लिया जाता था। प्रवासी भारतीयों को इस आन्दोलन से जोड़ने के लिये सुभाषचन्द्र बोस ने हाँगकाँग, शंघाई, मनीला, जावा, सुमात्रा, बोर्नियो तथा अन्य स्थानों का दौरा किया और प्रवासी भारतीयों को अपने उद्देश्यों से अवगत कराया। उनके प्रेरक और चुम्बकीय व्यक्तित्व ने प्रवासी भारतीयों को बहुत आकर्षित किया और उन्होंने तन-मन-धन से इस आन्दोलन को सहयोग दिया।

युद्ध के मोर्चे पर

सुभाषचंद्र की योजना थी कि आजाद हिन्द फौज बर्मा मोर्चे से भारत की सीमा में प्रवेश करके बंगाल और असम से ब्रिटिश फौजों के पीछे धकेल दे। उनका विश्वास था कि आजाद हिन्द फौज की सफलता देखकर भारतीय जनता, अँग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर देगी जिससे भारत को मुक्त करवाना सरल हो जायेगा। भारत की जो भूमि मुक्त कराई जायेगी, उसका शासन आाजद हिन्द फौज को सौंप दिया जायेगा और उस भूमि पर केवल भारत का तिंरगा फहराया जायेगा।

इस योजना के अनुसार आजाद हिन्द फौज की सुभाष ब्रिगेड भारत-बर्मा की सीमा पर पहुँच गई। सुभाषचन्द्र बोस ने रंगून में अपना मुख्यालय स्थापित किया। सुभाष ब्रिगेड की छोटी-छोटी टुकड़ियों ने भारतीय अधिकारियों के नेतृत्व में आगे बढ़ना आरम्भ किया। आजाद हिन्द फौज के सैनिकों का मनोबल काफी ऊँचा था परन्तु युद्ध की दृष्टि से फौज पूरी तरह से सुसज्जित नहीं थी।

जनवरी 1944 के अन्त में सुभाष ब्रिगेड की एक बटालियन को अराकान की कलादान घाटी में तथा दूसरी और तीसरी बटालियन को चिन पहाड़ियों की ओर भेजा गया। पहली बटालियन ने कलादान घाटी में पश्चिमी अफ्रीका की हब्शी सेना को परास्त कर आगे बढ़ना आरम्भ किया तथा पलेतवा व दलेतमे नामक स्थानों पर शत्रु सेना को परास्त कर क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।

मई 1944 में उसने मादोक नामक स्थान जीत लिया जो भारत की भूमि पर अँग्रेजों की अग्रिम चैकी थी। इस प्रकार आजाद हिन्द फौज ने भारत की भूमि पर कदम रख दिये परन्तु शीघ्र ही अँग्रेजों की सेना ने जोरदार आक्रमण किया। इस अवसर पर जापानी सेना मादोक के सैनिकों को सहायता पहुँचाने में असमर्थ रही। अतः आजाद हिन्द फौज के अधिकारियों को मादोक से हट जाने को कहा गया परन्तु भारतीय सैनिक डटे रहे और मई से सितम्बर तक उन्होंने इस क्षेत्र की रक्षा की और तब तक मादोक में तिरंगा लहराता रहा।

सुभाष ब्रिगेड की दूसरी और तीसरी बटालियनों ने भी अपूर्व शौर्य का प्रदर्शन किया। उन्हें कलेवा से होकर टासू और फोर्ट हवाइट के मार्ग की रक्षा का भार सौंपा गया। इस क्षेत्र में आजाद हिन्द फौज के सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के छापामारों का सफाया किया तथा मेजर मार्निंग की सेना को परास्त करके अँग्रेजों के सामरिक दुर्ग क्लैंग-क्लैंग को जीत लिया।

आजाद हिन्द फौज की वीरता से प्रसन्न होकर जापानी सेनापति ने समस्त सुभाष ब्रिगेड को कोहिमा की ओर कूच करने का आदेश दिया। यह निश्चय किया गया कि इम्फाल का पतन होते ही सुभाष ब्रिगेड ब्रह्मपुत्र नदी को पार करके बंगाल में प्रवेश कर जाये। इस बीच आजाद हिन्द फौज की दूसरी टुकड़ियां जापान के मंजूरियाई डिवीजन के साथ कोहिमा पहुँच गईं और घमासान युद्ध के बाद कोहिमा पर अधिकार जमा लिया।

इसके बाद युद्ध के अन्य क्षेत्रों में जापानियों की पराजय का सिलसिला आरम्भ हो गया। इसका लाभ उठाते हुए अँग्रेज इम्फाल में नई कुमुक पहंचाने में सफल रहे। इससे इम्फाल बच गया। अब अँग्रेजों ने दीमापुर और कोहिमा की तरफ से जोरदार हमला किया। आजाद हिन्द फौज को पीछे हटना पड़ा।

गांधी ब्रिगेड को अप्रैल के आरम्भ में इम्फाल की तरफ भेजा गया। जापानियों ने सोचा था कि अब तक इम्फाल का पतन हो गया होगा परन्तु मार्ग में सूचना मिली कि फलेल के निकट घमासान युद्ध चल रहा है। इस पर गांधी ब्रिगेड के छापामार सैनिकों ने फलेल के हवाई अड्डे पर अधिकार करके वहाँ मौजूद वायुयानों को नष्ट कर दिया।

इस अभियान में गांधी ब्रिगेड के लगभग 250 सैनिक मारे गये। फिर भी गांधी ब्रिगेड बहादुरी के साथ डटी रही और अँग्रेजों को आगे नहीं बढ़ने दिया। जून 1944 में रसद पानी और गोला-बारूद की कमी से गांधी ब्रिगेड की स्थिति बिगड़ने लगी, जबकि दूसरी तरफ नई कुमुक आ जाने से अँग्रेज सेना की स्थिति मजबूत हो गई।

वर्षा ऋतु में टास-फलेल सड़क बह गई और आजाद हिन्द फौज को रसद मिलना भी बन्द हो गया। ऐसी स्थिति में कुछ दिनों बाद गांधी ब्रिगेड को भी जापानी सेना के साथ बर्मा लौटना पड़ा। इस प्रकार, आजाद हिन्द फौज का मुख्य अभियान जो मार्च 1944 में आरम्भ हुआ था, वह समाप्त हो गया।

इस अभियान के दौरान वह भारतीय सीमा में लगभग 150 मील भीतर तक प्रवेश करने में सफल रही परन्तु रसद और गोला-बारूद के अभाव में उस क्षेत्र की रक्षा नहीं कर सकी। इस अभियान में आजाद हिन्द फौज के लगभग 4000 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।

सुभाष चंद्र बोस के अन्तिम दिन

अब ब्रिटिश सेना ने बर्मा पर पुनः अधिकार करने के लिये आक्रमण किया। उनका आक्रमण इतना जोरदार था कि जापानियों को निरन्तर पीछे हटना पड़ा। जापानी सेना रंगून का भार, आजाद हिन्द फौज को देकर बर्मा से चली गई। आजाद हिन्द फौज ने कुछ दिनों तक बहादुरी के साथ नगर की रक्षा की परन्तु मई 1945 के आरम्भ में रंगून पर अँग्रेजों का अधिकार हो गया। आजाद हिन्द फौज के सैकड़ों सैनिक बन्दी बना लिये गये।

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस रंगून से बैंकाक और वहाँ से सिंगापुर चले गये। इस समय तक जापान के साथी राष्ट्रों- जर्मनी और इटली का पतन हो चुका था और जापान अकेला ही मित्र राष्ट्रों के विरुद्ध लड़ रहा था। अमरीका ने 6 और 8 अगस्त 1945 को हिरोशिमा और नागासाकी पर अणु बम गिराये। इसके बाद रूस ने भी जापान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी।

15 अगस्त 1945 को जापान ने मित्र-राष्ट्रों के समक्ष समर्पण कर दिया। सुभाषचन्द्र बोस अपने एक साथी कर्नल हबीब उर रहमान के साथ 17 अगस्त 1945 को एक लड़ाकू विमान से सैगांव से टोकियो के लिये रवाना हुए। 17 अगस्त की रात्रि को विमान में सवार लोगों ने तूरेन (हिन्द-चीन) में विश्राम किया। अगले दिन विमान ताइपेह पहुँचा। ताइपेह से रवाना होते ही विमान में अचानक आग लग गई।

इस कारण कुछ जापानी अधिकारियों सहित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की भी मृत्यु हो गई। कर्नल हबीब उर रहमान जीवित बच गये। बहुत से लोगों का विश्वास है कि नेताजी उस दुर्घटना में नहीं मारे गये थे। मित्र राष्ट्रों के हाथों में पड़ने से बचने के लिये वे भूमिगत हो गये थे। उनकी भस्मी को सम्मानपूर्वक टोकियो लाया गया और 14 सितम्बर 1945 को उसे रियो कोजू मन्दिर में रख दिया गया।

सुभाष चन्द्र बोस की उपलब्धियों का मूल्यांकन

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की उपलब्धियां उनके समकालीन नेताओं से कहीं अधिक बड़ी हैं। उन्होंने आईसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की, कॉलेज के प्रिंसीपल रहकर युवकों को पढ़ाया, जनजागृति के लिए समाचार पत्र का सम्पादन किया, फॉरवर्ड ब्लॉक जैसे लोकप्रिय राजनीतिक दल का गठन किया। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया, कांग्रेस का नेतृत्व किया तथा सशस्त्र सेना के माध्यम से देश को आजाद करवाने का प्रयास किया।

वे भारत की कुछ भूमि को अंग्रेजों से आजाद करवाने वाले एवं अपनी सरकार स्थापित करके विश्व के कई देशों से मान्यता प्राप्त करने वाले एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी थे। वे गांधीजी की अहिंसा की भूल-भुलैया में उलझने की बजाय ठोस परिणाम में विश्वास रखते थे तथा देश की आजादी के लिए प्रत्येक उपाय को उचित मानते थे। वे कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने गांधीजी के विचारों एवं उनकी कार्यप्रणाली को खुलकर चुनौती दी तथा उनके प्रत्याशी पट्टाभिसीतारमैया को अध्यक्ष पद के चुनावों में परास्त किया।

सुभाषचंद्र की राय में दूसरा विश्व-युद्ध भारत के लिए सुनहरा अवसर था। इसे भुनाने के लिए जर्मनी एवं जापान के राष्ट्राध्यक्षों की आंख में आंख डालकर बात करने वाले वे एकमात्र नेता थे। जिस समय वायसराय वेवेल भारतीय नेताओं को शिमला-सम्मेलन में बुलाकर डोमिनियन स्टेटस देने के लिए ललचा रहा था, उस समय सुभाष बाबू जापान की भूमि से रेडियो प्रसारण के माध्यम से भारतीय नेताओं से अपील कर रहे थे कि वे भारत के लिए आधी-अधूरी आजादी प्राप्त करने हेतु वायसराय भवन की ओर न दौड़़ंे। हालांकि वे भारत की आजादी का सूरज नहीं देख सके किंतु भारत की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान है।