Ancient history

World War II :Causes, Starts, Extensions and Consequences (World War II :Causes, Starts, Extensions and Results)

On August 27, 1939, Hitler, while addressing his generals in the Oversalzburg, said, "No other person has the power I have or the confidence of the German race. Will….I should not lose time……the war should be on my favorable occasion.”

The above statements are indicative of Hitler's strong will and conviction. Hitler was fully convinced that now he could avenge the misbehavior done to his country. In fact, the Second World War was based on the spirit of revenge. The Germans were constantly feeling humiliated by the political and economic injustice done to Germany by the Allies at the Paris Peace Conference, and the fire of vengeance for this insult was burning in their minds which were favorable. He got angry when he got the opportunity.

In this second world war, which lasted from 1939 to 1945, the whole world was divided into two parts - the Allies and the Axis. The Allies included Britain, France, the Soviet Union, the United States of America and their other allies, while Germany, Italy and Japan were involved in this world war on the side of the Axis. In the Great War, the land-air-air forces of about 70 countries fought many battles simultaneously in Europe, Asia, Africa and the Pacific. This great war proved to be the deadliest war in human history, in which there was a huge loss of public and money. In this world war, more terrible nuclear weapons were used than the First World War, due to which the world civilization got the knowledge of the art of doing maximum damage from the smallest nuclear weapons, which today has become a curse for the whole world. .

Due to the World War II

No war starts spontaneously - its background is pre-formed. Various countries of Europe were engaged in compensating for their destructions and destructions caused by the First World War and there were some nations which felt humiliated due to their defeat in the First World War and used aggressive policies to avenge their humiliation. were taking support. In this way the conditions for the war were gradually being created.

The beginning of World War I is considered to be from 01 September 1939 when Germany invaded Poland and France declared war on Germany. Although the invasion of Poland was the immediate cause of the war, there were many other factors that created a situation in which the war became impossible to avert. Some of the main causes of World War II are as follows-

Imputed Treaty of Versailles : The Paris Peace Conference in 1919 after World War I attempted to establish an ideal world order based on justice, peace and disarmament, but what eventually emerged in the form of the Treaty of Versailles was a peace imposed on Germany. There was a treaty. The victorious nations lacked the seriousness of purpose and France was intent on avenging its 1871 defeat and humiliation from Germany. Germany was forced to sign the Treaty of Versailles on June 28, 1919 under pressure and threats, holding the defeated Germany responsible for the war. Not only was Germany ousted from its overseas colonies, but Europe was also substantially reduced in size. Germany's army and navy were also heavily curtailed, and it was banned from having an air force of any kind. Germany was convicted of war crimes and asked to pay huge war damages to the victorious nations. Thus by the Treaty of Versailles Germany was completely handicapped and humiliated. The people of Germany were left with a sip of disrespect and humiliation. Philip Snowden has said that this is not a peace treaty, but a declaration of another war.

Due to the humiliation of their country, the people of Germany never accepted the Treaty of Versailles and had been opposing this treaty from the beginning. After twenty years, when Hitler emerged as a power in Germany, he began to develop Germany anew. Hitler led the Germans to avenge the humiliation of the Treaty of Versailles as soon as the time and situation suited them. Thus an attempt to throw off the yoke of the Treaty of Versailles brought the whole world to the brink of another world war.

Collective Security Failure : At the end of World War I, world leaders took an oath of collective security. It was said that if any country was attacked, then the members of the League of Nations would pressurize the attacking country to withdraw from the war by imposing economic sanctions against the attacking country or by military assistance to the victim country or both. But in later years, when a powerful country invaded a small country and took control, the League of Nations remained a mute spectator as an ineffective organization. There was lack of any unanimity in all the big European countries due to personal interest, so the League of Nations could not get any cooperation from the big nations.

Japan invaded China in 1931 and by 1932 it conquered China's Manchuria province and when the League asked the member nations to take action against Japan, Japan joined the League Left the membership, but retained his control over the conquered area. In 1933 Italy started a war against Abyssinia, defeated it and in May 1936 it was formally annexed to the Kingdom of Italy. The League tried to implement a system of collective security, but to no avail as no military action was taken against Italy and Italy was now a major power and a permanent member of the League's council. Similarly, no action was taken against Germany by the League of Nations when it violated the provisions of the Treaty of Versailles for the first time in 1933 by making military service compulsory. In 1936, Germany challenged the League of Nations by sending troops to the banks of the Rhine River and the League could do nothing but condemn. In 1938–39, Germany freely violated the Locarno Pact and ended the existence of Czechoslovakia. In addition, Germany, defying the League of Nations, made treaties with Japan and Italy, who had been expelled from its membership by the League of Nations, and annexed Austria in March 1938. The League of Nations could not take any drastic step against Germany, due to which other countries of Europe started making treaties with each other due to the feeling of insecurity and the whole of Europe became a victim of factionalism. Thus the failure of the collective security system became an important cause of World War II.

disarmament failure : In the peace conferences of Versailles and Paris, every effort was made that war should not break out in future. It was agreed in the peace conference that world peace could be ensured only when all nations cut down their weapons in accordance with the needs of their domestic security or defence. This meant that all weapons of aggressive nature should be destroyed. Many nations, especially France, insisted on their own security before disarmament, and the offensive weapons could not be identified. The Disarmament Conference of Geneva in February 1932 failed due to mutual mistrust and suspicion, despite lengthy negotiations.

In the peace-convention, Germany and other defeated countries were disarmed by the victorious countries, but who told the victorious nations to be weaponless, in gathering more and more weapons. Been engaged. This two-pronged policy led Germany to announce in 1933 that it was leaving both the Conference on Disarmament and the League of Nations. Later in 1935, Germany declared that it was no longer bound to abide by the troop or disarmament clauses of the Treaty of Versailles. Other countries already had vast quantities of arms and large armed forces. Germany's decision triggered a widespread arms race, which led to armed conflict. Thus the failure of disarmament was also responsible for the Second World War.

Worldwide Economic Recession : A major cause of World War II was the worldwide economic recession of 1929–1932. This economic slowdown paved the way for the rise of fascists not only in Italy and Germany, but also the rise of dictators in countries like Yugoslavia, Poland, Portugal etc. Germany, Japan and Italy turned this economic disaster into opportunity and started adopting aggressive policies.

In fact, in 1929, with the sudden halt of financial aid to European countries by American financial houses, there was an economic recession all over the world. The terrible effect of this economic recession in Germany occurred during 1930-32 when 700,000 people of Germany became unemployed. Germany was forced to announce that it would no longer pay war-damages. Due to the feeling of economic insecurity and extreme unemployment, the general population of Germany and Italy grew in a sense of hostility towards liberal and democratic rule and they were attracted towards autocracy and fascism. The economic crisis led to the rise of Adolf Hitler and Nazism in Germany and Musalini and Fascism in Italy. Hitler destroyed democracy and established his dictatorship as soon as he became the Chancellor of Germany in 1933. Ultimately Hitler's fascist coalition brought the entire world closer to the Great War.

Establishment of autocratic monarchies Many nations were dissatisfied with the treaties made after the First World War. These dissatisfied nations felt that they could regain their honor only through the use of force. This is the reason that gradually in countries like Italy, Japan and Germany, faith in the republic ended and faith in autocracy increased. This belief was further strengthened when Mussolini in Italy, Hitler in Germany and autocratic rulers in Japan rose. When these three powers made the Anti-Comintern Pact, it was called the Anti-Communist Treaty, while the main purpose of this treaty was to fulfill the requirements of their dictatorship to the three countries. An example of this was seen in 1937 when General Franks established autocratic rule with the help of Italy and Germany in the Spanish Civil War. Ultimately this autocratic ruler became the cause of World War II.

Clash of Two Ideologies : Before the Second World War, two types of ideologies were prevalent - democratic and authoritarian. Democratic ideology was prevalent in England, France and America, while Italy, Germany and Japan were supporters of the democratic ideology. Soon the conflict started between these two ideologies. There was bound to be a conflict between these two ideologies, the only way out of which was war. In Italy, Mussolini established a new type of government through dictatorship, which is called Fascism. Mussolini once said, "It is impossible to find a compromise between the two ideologies. Because of this struggle, either we will live or they will remain.” Like Italy, Hitler emerged in Germany, who founded Nazism and abandoned the policy of disarmament and adopted the policy of militarism. The aggressive attitude of these totalitarians threw the world into the flames of another world war. Apart from these two European countries, Japan, an Asian nation, also increased its military power to fulfill its aspirations and dragged the United States into World War II.

England and France's policy of appeasement The appeasement policy of England and France also played a decisive role in the beginning of the Second World War. Fascists and Nazis were encouraged by England's foreign policy based on appeasement. In fact, the basis of British foreign policy was the principle of balance of power. Britain felt that a powerful France could disrupt the balance of power in Europe, so it assisted Germany against France in the years following World War I. In addition, Britain was concerned about the growing influence of communism. He had to not only effectively challenge the Soviet Union, but also to destroy the so-called Popular Front in France and Spain. Keeping this objective in mind, Britain adopted a policy of appeasement towards Hitler and Mussolini. As a result, Britain did not object to illegal actions such as compulsory recruitment of soldiers by Germany, sending troops to the Rhineland. France also soon followed the policy of Britain. Appeasement was initiated by Baldwin, but continued intensively in 1938 by Noville Chamberlain. अबीसीनिया युद्ध के दौरान और म्युनिख सम्मेलन में ब्रिटेन और फ्रांस ने मुसोलिनी और हिटलर के सम्मुख पूरी तरह समर्पण कर दिया। म्युनिख समझौते के बाद चेम्बरलेन ने बड़े गर्व से कहा था कि वह शांति का उपहार लाया है। वास्तव में चेम्बरलेन को लगता था कि साम्यवादी रूस के विरूद्ध इन तानाशाही शक्तियों का प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए उसने इटली द्वारा अबीसीनिया, जापान द्वारा मंचूरिया और जर्मनी द्वारा आस्ट्रिया को अधिकृत किये जाने कुछ नहीं किया और इन मुसोलिनी और हिटलर की भूख बढ़ती गई। स्पेन के गृहयुद्ध में जर्मनी और इटली द्वारा दी जानेवाली सहायता पर भी किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। इंग्लैंड और फ्रांस की तुष्टीकरण की नीति से त्रस्त होकर रूस 1939 में जर्मनी के साथ अनाक्रमण समझौता कर बैठा, जिससे जर्मनी की स्थिति और मजबूत हो गई। इस प्रकार ब्रिटेन तथा फ्रांस की तुष्टीकरण की नीतियों ने विश्वयुद्ध के लिए एक आधार तैयार कर दिया।

रोम-बर्लिन-टोकियो धुरी : द्वितीय विश्वयुद्ध की पूर्व संध्या पर भी यूरोप दो शत्रुतापूर्ण खेमों में विभाजित था। इस दिशा में सबसे पहले फ्रांस ने जर्मनी के चारों ओर के छोटे-छोटे राष्ट्रों को मिलाकर एक गुट बनाया था। इस गुट के विरोध में जर्मनी और इटली ने मिलकर एक दूसरे गुट का निर्माण कर लिया था। जर्मनी और इटली द्वारा बनाये गये इस गुट में 1936-37 के दौरान कामिन्टर्न-विरोधी समझौते के माध्यम से जापान भी शामिल हो गया। फासीवादी ताकतों के इस साम्यवाद-विरोधी गठजोड़ को सामान्यतः ‘रोम-बर्लिन-टोकियो धुरी’ कहा जाता है।

धुरी राष्ट्रों के इस गठबंधन ने युद्ध का गुणगान किया और खुले तौर पर झगड़ों के शांतिपूर्ण निबटारे का तिरस्कार किया। इन्होंने पश्चिमी देशों को धमकाया और चीन, आस्ट्रिया, चेकोस्लोवाकिया, अल्बानिया तथा पोलैंड जैसे छोटे देशों को उत्पीडित किया। इनके द्वारा किये गये युद्धों और आक्रमणों के लिए इनको दंडित नहीं किया गया। धुरी शक्तियों के व्यवहार से चिंतित होकर इंग्लैंड तथा फ्रांस एक दूसरे के समीप आये और एक आंग्ल-फ्रांसीसी-सोवियत मोर्चा बनाने का असफल प्रयास किया। यद्यपि फ्रांस तथा सोवियत संघ का गठबंधन था, लेकिन जब फ्रांस और इंग्लैंड ने अपनी तुष्टीकरण की नीति के कारण सोवियत संघ की अवहेलना की तो सोवियत संघ ने 1939 में जर्मनी के साथ गैर-आक्रमण समझौता कर पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया। इससे प्रत्यक्ष रूप में पोलैंड पर जर्मन आक्रमण का मार्ग प्रशस्त हो गया और यही द्वितीय विश्वयुद्ध का कारण बन गया।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों की समस्या : प्रथम विश्वयुद्ध के बाद होनेवाली शांति-संधियों के परिणामस्वरूप यूरोप में कई नये राष्ट्र-राज्यों के निर्माण हुआ था, लेकिन इन समझौतों में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों की स्थिति की कोई परवाह किये बगैर उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था। संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति विल्सन ने आत्मनिर्णय के सिद्धांत की वकालत की थी। लेकिन इस सिद्धांत को उचित तरीके से लागू नहीं किया गया, जैसे- विशाल जर्मन अल्पसंख्यकों को पोलैंड तथा चेकोस्लोवाकिया में गैर-जर्मनों की संगत में छोड़ दिया गया था, पोलैंड और रूमानिया में रूसी अल्पसंख्यक थे। पेरिस शांति-सम्मेलन के बाद होनेवाली अल्पसंख्यक संधियों के बावजूद 7,50,000 जर्मन विदेशी शासन के अधीन थे। हिटलर ने इस स्थिति का लाभ उठाया और चेकोस्लोवाकिया एवं पोलैंड में जर्मन अल्पसंख्यकों के अधिकारों के हनन के नाम पर आक्रमण की तैयारी की। उसने आस्ट्रिया को जर्मनी अधीन कर लिया, चेकोस्लोवाकिया को नष्ट और अस्तित्वविहीन कर दिया और अंततः पोलैंड को रौंद डाला। इस प्रकार अल्पसंख्यकों की समस्या एक महत्वपूर्ण प्रश्न और युद्ध के लिए एक बड़ा बहाना बन गया।

तत्कालीन परिस्थितियाँ : यह निर्विवाद है कि द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रमुख कारण वर्साय की संधि ही थी, जिससे जर्मनी सर्वाधिक प्रभावित और अपमानित हुआ था। यदि वर्साय की संधि में थोड़े-बहुत परिवर्तन कर जर्मनी को कुछ छूट दे दी गई होती तो संभव है कि जर्मनी के घावों पर कुछ मरहम लग जाता। लेकिन फ्रांस जर्मनी को किसी भी प्रकार की छूट देने के पक्ष में नहीं था, इसलिए जर्मनी को लगता था कि उसे अपने अपमान का बदला लेने के लिए स्वयं ही कुछ करना होगा और यह शांति से तो नहीं ही होगा। हिटलर ने जब जर्मनी की सत्ता सँभाली तो विश्वयुद्ध की भूमिका तैयार होने लगी, यद्यपि सिंहासनारूढ होते ही उसने घोषणा की कि वह शांति का पक्षपाती है। यूरोप को विश्वास में लेने के लिए हिटलर ने 1934 में पोलैंड से और 1935 में इंग्लैंड से संधि भी की। इसके बाद धीरे-धीरे वह अपने उद्देश्यों की पूर्ति करता रहा।

जब विश्व राजनीति में हिटलर के पाँव जमने लगे तो उसने राइनलैंड पर अपनी सेना भेजकर अपनी मंशा जाहिर करनी शुरू कर दी। आस्ट्रिया पर अधिकार करने के बाद भी जब कोई विरोध नहीं हुआ और म्यूनिख समझौते द्वारा चेकोस्लावाकिया के सुडेटनवर्ग पर अधिकर कर लिया तो उसकी भूख और बढ़ गई और उसने यह मान लिया कि अब वह जो भी चाहेगा, प्राप्त कर लेगा, अन्यथा युद्ध तो अंतिम हथियर है ही। अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हिटलर ने पोलैंड और ब्रिटेन से की गई संधियों को भी ठुकरा दिया और युद्ध के लिए बहाना ढूढने लगा। शीघ्र ही हिटलर को यह बहाना भी मिल गया।

तात्कालिक कारण : हिटलर ने पोलैंड से डेंजिंग और पोलिश कारीडोर की माँग की ताकि वह जर्मनी के लिए एक मोटर एवं रेलगाड़ी के लिए रास्ता बना सके। यही माँग द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण बन गई। इसके अलावा, हिटलर ने समाचारपत्रों के माध्यम से इस बात को प्रचारित करना शुरू किया कि पोलिश लोग वहाँ निवास करनेवाले जर्मन लोगों पर निर्मम अत्याचार कर रहे हैं। इस प्रकार हिटलर ने पोलैंड को इस बात के लिए विवश कर दिया कि वह या तो उसकी माँगें स्वीकार करे या युद्ध के लिए तैयार हो जाये। जब पोलैंड ने जर्मनी की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, तो हिटलर ने 1939 में स्टालिन के साथ एक दूसरे के विरुद्ध युद्ध न करने के लिए गैर-आक्रामण समझौता कर लिया। यह बिलकुल भी अपेक्षित नहीं था क्योंकि नाजी जर्मनी और सोवियत संघ के बीच कई वर्षों तक केवल घृणा विद्यमान थी। अब जर्मनी तथा सोवियत संघ दोनों पोलैंड का विभाजन करने के लिए उत्सुक थे।

द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रारंभ और प्रमुख घटनाएँ (The Starting of the World War II and Major Events)

द्वितीय विश्वयुद्ध प्रारंभ होने के कुछ माह पहले ब्रिटेन तथा फ्रांस दोनों ने पोलैंड को आश्वस्त करते हुए यह गारंटी दी थी कि यदि पोलैंड पर आक्रमण होता है, तो ब्रिटेन और फ्रांस उसकी हर संभावित सहायता करेंगे। किंतु जब जर्मनी ने 1 सिंतंबर 1939 को पोलैंड पर पश्चिम की ओर से आक्रमण कर दिया और युद्ध टालने तथा पोलैंड की रक्षा के सभी प्रयास असफल हो गये, तो ब्रिटेन और फ्रांस ने 3 सितंबर, 1939 को जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी, यद्यपि ये घोषणाएँ प्रतीक मात्र थीं क्योंकि ब्रिटेन एवं फ्रांस अभी युद्ध की तैयारियों में व्यस्त थे, जबकि पोलैंड को नष्ट किया जा रहा था।

पोलैंड का बँटवारा : पोलैंड की सेनाओं ने जर्मन सेनाओं का वीरतापूर्वक सामना किया, किंतु जब रूस की सेनाओं ने 17-18 सितंबर, 1939 को पोलैंड पर पूरब की ओर से आक्रमण किया, तो पोलैंड पराजित हो गया और 28 सितंबर, 1939 की मित्रता-संधि द्वारा जर्मनी एवं सोवियत संघ ने पोलैंड का बँटवारा कर लिया।

इसी बीच स्टालिन ने नाजी-सोवियत समझौते के तहत तीन बाल्टिक राष्ट्रों- लातविया, लिथुआनिया तथा इस्टोनिया को अपने संघ गणराज्यों के रूप में सोवियत संघ में सम्मिलित होने के लिए बाध्य किया। बाद में सोवियत संघ को फिनलैंड पर आक्रमण करने के कारण राष्ट्रसंघ से निष्कासित कर दिया गया।

फ्रांस पर आक्रमण : आरंभिक विजय के बाद हिटलर ने अपने सेनापतियों को संबांधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं एक भयानक जुआ खेल रहा हूँ। मुझे विजय और विनाश में से किसी एक को चुनना है।’’

1940 के प्रारंभ में जर्मनी ने डेनमार्क तथा नीदरलैंड पर अधिकार कर लिया। इसके बाद उसने वर्साय का बदला लेने के लिए बेल्जियम होते हुए फ्रांस पर आक्रमण कर दिया। डन्किर्क के युद्ध में जर्मन सेना ने फ्रांस व इंग्लैंड की सेनाओं को बुरी तरह पराजित किया। फलतः 22 जून 1940 को फ्रांस ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस विजय से फ्रांस के विस्तृत भूभाग पर जर्मनी का अधिकार हो गया।

महायुद्ध में इटली प्रवेश : जिस समय फ्रांस पराजय और आत्मसमर्पण के कगार पर था, उसी समय 10 जून 1940 को इटली फ्रांस के सेवाय, नीस, कोर्सिका आदि पर अधिकार करने के इरादे से मित्र राष्ट्रों के विरूद्ध जर्मनी की ओर से युद्ध में शामिल हो गया और युद्ध यूनान और उत्तरी अफ्रीका तक फैल गया। जर्मन सेना की सहायता से इटली ने यूनान पर अधिकार भी कर लिया।

ब्रिटेन पर आक्रमण और बमबारी : महाद्वीपीय यूरोप का बड़ा भाग अपने अधीन करने के बाद अगस्त 1041 में जर्मनी ने इंग्लैंड पर पूरी शक्ति के साथ आक्रमण किया और 7 सितंबर 1940 से मई 1941 तक लंदन पर बमबारी अभियान चलाया। ब्रिटेन के लंदन और अन्य बड़े नगरों पर की गई बमबारी में हजारों लोग मारे गये और अपार संपत्ति का नुकसान हुआ। इतना होने पर भी इंग्लैंड ने साहस नहीं छोड़ा। चर्चिल ने जनता का उत्साह बढ़ाते हुए कहा था कि, ‘‘हम घुटने नहीं टेकेंगे, हम अंत तक लड़ेंगे, हम समुद्रतटों पर लड़ेंगे, हम मैदानों में, सड़कों पर, पहाडि़यों पर लड़ेंगे, हम कभी नहीं झुकेंगे।’’ ब्रिटेन ने भी मुँहतोड़ जवाब देते हुए जर्मनी के जहाजों को नष्ट करना शुरू किया। यद्यपि अमेरिका अभी तक तटस्थता की नीति अपना रहा था, लेकिन वह मित्र राष्ट्रों की हरसंभव मदद कर रहा था। इसी वर्ष चर्चिल और अमेरिका के राष्ट्रपति रुजवेल्ट के बीच एटलांटिक संधि हुई।

सोवियत संघ पर आक्रमण :इंग्लैंड के विरूद्ध आशातीत सफलता न मिलने पर 22 जून 1941 को नाजी तानाशाह ने 1939 की गैर-आक्रमण संधि का उल्लंघन करते हुए बिना सोवियत संघ पर आक्रमण कर दिया। दरअसल हिटलर को लगा कि रूस ने इंग्लैंड और अमरीका ने संधि कर ली है और रूस जर्मनी पर कभी आक्रमण कर सकता है। इसलिए हिटलर ने इंग्लैंड को पराजित करने के पूर्व रूस को कुचलना जरूरी समझा। वैसे भी हिटलर और साम्यवादी रूस परिस्थितिवश एक-दूसरे का साथ दे रहे थे। रूस पर आक्रमण के दौरान हिटलर ने मुसोलिनी को लिख था कि, ‘‘सोवियत संघ के साथ मैत्री निभाना बहुत कष्टप्रद हो गया था। इससे मुझे अत्यधिक मानसिक क्लेश हो रहा था। अब मैं शांति का अनुभव कर रहा हूँ।’ लेकिन रूस पर आक्रमण हिटलर की भूल साबित हुई। रूसी सेना ने अपनी वीरता के बल पर जर्मनी को अपने उद्देश्य में सफल नहीं होने दिया। हिटलर के आक्रमण से सोवियत संघ मित्र राष्ट्रों के खेमों में चला गया और जुलाई, 1941 में लंदन तथा मास्को के बीच एक सैनिक समझौते पर हस्ताक्षर भी हो गये।

महायुद्ध में जापान और अमेरिका का प्रवेश : जापान 1937 से ही चीन के विरुद्ध युद्ध की स्थिति में था और कुछ समय तक तटस्थ बना रहा। किंतु दिसंबर 1941 में जापान ने अमरीका के मध्य प्रदेश पर्ल हार्बर (हार्बर द्वीप) में स्थित नौसेना के अड्डे पर बमवर्षा कर संयुक्त राज्य अमरीका और ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी।

संयुक्त राज्य अमेरिका की नीति : संयुक्त राज्य अमरीका का जनमत उसके युद्ध में उलझने का विरोधी था और 1937 में अमरीकी कांग्रेस ने तटस्थता अधिनियम को पारित कर भविष्य के युद्ध में हथियारों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। किंतु जब वास्तव में युद्ध आरंभ हो गया, तो नवंबर, 1939 में कैश एवं कैरी अधिनियम पारितकर अमरीकी हथियारों को युद्ध में शामिल देशों को कुछ शर्तो पर खरीदने की अनुमति दे दी गई। इस प्रकार अमेरिका ने ब्रिटेन तथा चीन जैसे अपने मित्र राष्ट्रों को हथियारों की आपूर्ति प्रारंभ कर दी।

जापान के साथ अमरीकी रिश्ते कभी-भी सौहार्दपूर्ण नहीं रहे थे और अमरीका में लगी जापानी संपत्ति को पहले से ही जब्त कर लिया गया था। 6 दिसंबर, 1941 को राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने शांति बनाये रखने के लिए जापानी सम्राट जनरल तोजो से व्यक्तिगत आग्रह किया था, किंतु अगले ही दिन 7 दिसंबर, 1941 को जापानी सैनिकों ने शांति के बजाय पर्ल हार्बर पर भारी बमबर्षा की, जिससे बाध्य होकर 8 दिसंबर 1941 को संयुक्त राज्य अमरीका को भी मित्र राष्ट्रों की ओर से युद्ध में शामिल होना पड़ा। चर्चिल और रूजवेल्ट ने एटलांटिक चार्टर की घोषणा की। इस दौरान जापान ने हांगकांग, गुआम, वेक द्वीप समूह, सिंगापुर और ब्रिटिश मलाया पर हमला कर दिया।

धुरी ताकतों की पराजय की शुरूआत (The Beginning of the Defeat of Axis Forces)

1942 में उत्तरी अफ्रीका में आगे बढ़ती धुरी सेनाओं ने मिस्र, अल्जीरिया, त्रिपोली आदि प्रदेशों पर अधिकार कर लिया, लेकिन 1943 में मित्र राष्ट्रों पर लगाम तब लगी, जब पहले तो जापान सिलसिलेवार कई नौसैनिक झड़पें हार गया और उत्तरी अफ्रीका में धुरी ताकतें पराजित हो गई। 1943 में जर्मनी पूर्वी यूरोप में कई युद्धों में पराजित हुआ। विश्वयुद्ध में निर्णायक मोड़ उस समय आया जब जर्मनी को 1 फरवरी 1943 को स्तालिनग्राड में पराजित होकर आत्मसमर्पण करना पड़ा।

मित्र राष्ट्रों का इटली पर आक्रमण : 10 जुलाई 1943 को मित्र देशों ने इटली पर हमला बोल दिया और शीघ्र ही संपूर्ण इटली पर अधिकार कर लिया। 25 जुलाई 1943 को इटली के राजा की पूरी शक्ति लौट आई और मुसोलिनी का पतन हो गया। दूसरी ओर अमेरिका ने भी प्रशांत महासागर में जीत दर्ज करनी शुरु कर दी, जिसके कारण धुरी राष्ट्रों को सभी मोर्चों पर पीछे हटना पड़ा। 28 अप्रैल 1945 को मुसोलिनी अपने ही देशवासियों द्वारा पकड़ लिया गया और मार दिया गया।

जर्मनी की पराजय और हिटलर का पतन : इटली को पराजित करने के बाद मित्र राष्टों ने 1944 में नार्वे पर अधिकार कर लिया और फ्रांस को जर्मनी से मुक्त करा लिया। इंग्लैंड और अमेरिका की वायु सेना ने जर्मनी पर भीषण आक्रमण किये, जिससे जन-धन का भारी नुकसान हुआ। इसके बाद इंग्लैंड और अमेरिका की सेनाओं ने पश्चिम की ओर से तथा सोवियत संघ ने पूरब की ओर से जर्मनी और उसके सहयोगी देशों पर हमला बोल दिया। अप्रैल-मई 1945 में सोवियत और पोलैंड की सेनाओं ने बर्लिन पर अधिकार कर लिया। 23 अप्रैल 1945 को हिटलर ने आत्महत्या कर ली। अंततः 7 मई 1945 को जर्मनी की सेना ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे यूरोप में दूसरे विश्वयुद्ध का अंत हो गया।

पेरिस शांति-सम्मेलन और वर्साय की संधि (Paris Peace Conference and Treaty of Versailles)

जापान की पराजय और आत्मसमर्पण (Japan’s Defeat and Surrender)

जापान अभी भी युद्ध में व्यस्त था, लेकिन 1944 और 1945 के दौरान अमेरिका ने कई युद्धों में जापानी नौसेना को पराजित किया और पश्चिमी प्रशांत के कई द्वीपों पर अधिकार कर लिया। 29 जुलाई 1945 को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रूमैन ने जापान को चेतावनी दी कि यदि उसने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो जापान को तबाह कर दिया जायेगा, लेकिन जापान ने युद्ध जारी रखा। फलतः अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा नगर पहला परमाणु बम ‘लिटल ब्वाय’ गिराया, जिसमें लगभग 1,40,000 लोग मारे गये। जापान सरकार से ओर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर 9 अगस्त 1945 को एक दूसरा परमाणु बम ‘फैटमैन ’ नागासाकी पर गिराया गया, जिसमें लगभग 80,000 लोग मारे गये। परमाणु हमले की तबाही से जापान का साहस टूट गया, फलतः 14 अगस्त 1945 को जापान ने अमेरिका की सभी शर्तें मान ली और आत्मसमर्पण कर दिया। इस प्रकार 15 अगस्त 1945 को एशिया में भी दूसरा विश्वयुद्ध समाप्त हो गया। जापान ने 2 सितंबर 1945 को आत्मसमर्पण के औपचारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिया।

द्वितीय विश्वयुद्ध का स्वरूप (Nature of World War II)

उद्भव और घटनाओं की दृष्टि से द्वितीय विश्वयुद्ध प्रथम विश्वयुद्ध से पूरी तरह भिन्न था। प्रथम विश्वयुद्ध के उत्तरदायी कारणों की पहचान आज भी विवादग्रस्त है, किंतु द्वितीय विश्वयुद्ध के लिए उत्तरदायी एक मात्र देश जर्मनी और एक मात्र व्यक्ति हिटलर था। वास्तव में यदि आरंभ में ही पश्चिमी मित्र राष्ट्र हिटलर की आक्रामक और अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये होते, तो हो सकता है कि विश्व इस विनाशकारी युद्ध के दौर से बच जा़ता। हिटलर की अनैतिक और आक्रामक गतिविधियों को बढ़ावा देने में इंग्लैंड और फ्रांस की ही मुख्य भूमिका रही। स्टालिन के साथ हिटलर के समझौते ने यथार्थ में युद्ध को अनिवार्य कर दिया था।

द्वितीय विश्वयुद्ध में सम्मिलित देशों ने क्रूरता, निदर्यता और बर्बरता की सार सीमाओं को तोड़ दिया। एक अनुमान के मुताबिक इस युद्ध में लगभग 12 मिलियन सैनिक मारे गये और 24 मिलियन लोग घायल और विकलांग हो गये। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जापान पर बम गिराने के कारण 1,60,000 की जन-हानि हुई। यही नहीं, करीब 25 मिलियन लोग भूख, बीमारी, विस्थापन आदि कारणों से मारे गये। वास्तव में दूसरे विश्व युद्ध के समय हताहत लोगों की वास्तविक संख्या कभी नहीं जानी जा सकती क्योंकि इनमें बहुत-सी मौतें तो बम ब्लास्ट, नर-संहार, भूख और युद्ध से जुडी अन्य गतिविधियों के कारण हुई थीं। धन और संपत्ति की दृष्टि से जर्मनी, रूस और इटली की अधिक क्षति हुई, किंतु सर्वाधिक जन-हानि रूस की हुई। एक अनुमान के अनुसार इस युद्ध में लगभग 1000 बिलियन डॉलर खर्च हुए थे, जिसमें केवल अमेरिका ने 350 बिलियन डॉलर खर्च किये थे। इस प्रकार दूसरा विश्वयुद्ध मानव जाति के लिए विनाशकारी युद्ध सिद्ध हुआ।

द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रमुख परिणाम (Major Results of World War II)

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप का राजनीतिक भूगोल परिवर्तित हो गया। यूरोपीय प्रभुत्व का अंत हो गया और पूरा विश्व दो गुटों- पूँजीवादी और साम्यवादी में बँट गया। संयुक्त राज्य अमेरिका पूँजीपतियों का नेतृत्व कर रहा था, जबकि रूस साम्यवाद का नेतृत्व कर रहा था। विश्वयुद्ध के पश्चात् अमेरिका और रूस में शीतयुद्ध शुरू हो गया।

द्वितीय विश्वयुद्ध का सर्वाधिक विनाशकारी परिणाम परमाणु के विशाल शक्ति के ज्ञान का था। अमरीका ने 6 और 9 अगस्त 1945 को जापान के नगरों- हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम का विस्फोट कर जो तबाही मचाई, उससे विश्व को परमाणु बम की विनाशकारी शक्तियों का ज्ञान हुआ।

द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रभाव कुछ क्षेत्रों में लाभकारी भी रहे, जैसे-परमाणु के ज्ञान से संपूर्ण विश्व के देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास हुआ। एशिया तथा अफ्रीका के औपनिवेशिक देशों को 1940 से लेकर 1960 के दशकों में मिलनेवाली स्वतंत्रता द्वितीय विश्वयुद्ध के ही परिणाम थे। विश्व के प्रत्येक भाग में नव स्वतंत्रता प्राप्त देशों में राष्ट्रवादी भावना का विकास द्वितीय विश्वयुद्ध की ही देन है।

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद संपूर्ण विश्व में विकसित तथा विकासशील देशों के मध्य आर्थिक उत्थान की प्रक्रिया को लेकर तीव्र प्रतिस्पर्धा शुरू हुई। इस प्रक्रिया को नवउपनिवेशवाद या नवसाम्राज्यवाद की संज्ञा दी जाती है।

विश्वयुद्ध के कारण प्रत्येक राष्ट्र ने अपनी अर्थव्यवस्था को उन्मुक्त करने का प्रयास आरंभ किया और विश्व-व्यापार संधियाँ होने लगीं। इस प्रकार द्वितीय विश्वयुद्ध स्वरूप और परिणाम की दृष्टि से प्रथम विश्वयुद्ध से एकदम भिन्न था।

प्रथम विश्वयुद्ध के परिणामस्वरूप जहाँ एक ओर द्वितीय विश्वयुद्ध का बीजारोपण हुआ, वहीं द्वितीय विश्वयुद्ध ने सभी युद्धरत देशो को यह शिक्षा दी कि युद्ध का मतलब विनाश है और युद्धों से दूर रहकर ही विकास किया जा सकता है।

इस महायुद्ध का सबसे सुखदायी परिणाम था संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना। 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना करके और उसे समस्त प्रशासनिक और कानूनी अधिकार देकर अंतर्राष्ट्रीय संगठन का स्वरूप दिया गया।

प्रथम विश्वयुद्ध, 1914-1918 ई. (World War I, 1914–1918 AD)